Free Flying in space
आप सभी को स्पेस में जानेवाला पहला इन्सान यूरी गागरिन तो पता तो होंगा । यहां तक चांद पर पहला कदम रखनेवाला इन्सान नील आर्मस्ट्रांग तक अपको याद होंगे ही । लेकिन क्या आप जानते हैं साल 1984 में एस्ट्रोनॉट ब्रूस मैकेंडल्स स्पेस में जाकर स्वतंत्र रूप से बिना किसी बंधन के स्पेस में उड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं।
उन्होने साल 1984 मैं एक स्पेस वॉकर के जेट पेक के साथ उड़ान भरने के बाद अकेले ही पृथ्वि के उपरिय कॉस्मिक ब्लैक्नेस मै फोटो खिंचवाए ।
उन्होने इस स्पेस वॉक के दौरान स्पेस शटल से लगभग 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तय की थी ।
ब्रूस मैकेंडल्स कहते हैं इस स्पेस उड़ान के साहस से हमें ये विश्वास होता है की मानव क्षमता की कोई सीमा नहीं है।
Post a Comment